25 (उन्होंने उस से कहा; हे स्वामी, उसके पास दस मोहरें तो हैं)।
लूका 19:25
26 मैं तुम से कहता हूं, कि जिस के पास है, उसे दिया जाएगा; और जिस के पास नहीं, उस से वह भी जो उसके पास है ले लिया जाएगा।
लूका 19:26
27 परन्तु मेरे उन बैरियों को जो नहीं चाहते थे कि मैं उन पर राज्य करूं, उन को यहां लाकर मेरे सामने घात करो॥
लूका 19:27
28 ये बातें कहकर वह यरूशलेम की ओर उन के आगे आगे चला॥
लूका 19:28
29 और जब वह जैतून नाम पहाड़ पर बैतफगे और बैतनियाह के पास पहुंचा, तो उस ने अपने चेलों में से दो को यह कहके भेजा।
लूका 19:29
लूका 19:25
26 मैं तुम से कहता हूं, कि जिस के पास है, उसे दिया जाएगा; और जिस के पास नहीं, उस से वह भी जो उसके पास है ले लिया जाएगा।
लूका 19:26
27 परन्तु मेरे उन बैरियों को जो नहीं चाहते थे कि मैं उन पर राज्य करूं, उन को यहां लाकर मेरे सामने घात करो॥
लूका 19:27
28 ये बातें कहकर वह यरूशलेम की ओर उन के आगे आगे चला॥
लूका 19:28
29 और जब वह जैतून नाम पहाड़ पर बैतफगे और बैतनियाह के पास पहुंचा, तो उस ने अपने चेलों में से दो को यह कहके भेजा।
लूका 19:29
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें